गोपालगंज: महावीरी अखाड़ा मेले में अगर नचाएंगे नर्तकी तो जाएंगे जेल, शांति समिति की बैठक में पुलिस ने दिए कड़े निर्देश
गोपालगंज: कटेया थाना क्षेत्र के बहेरवां बाजार में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित होने वाली श्री माहवारी अखाड़े मेले में डीजे पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी। वहीं आर्केष्ट्रा में लेडिस डांसरों के नृत्य पर पाबंदी रहेगी। साथ ही ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी की जाएगी। अफवाह फैलाने वाले या फिर असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। किसी भी तरह के भड़काऊ या दूसरे की भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट पर साइबर टीम नजर रखेगी। अगर अखाड़ा समिति के द्वारा निर्देशों का उल्लंघन किया जाएगा, तो उन्हें जेल भी जाना पड़ेगा। इसको लेकर बुधवार की देर शाम बहेरवां बाजार में ग्रामीण और बाजार वासियों के साथ पुलिस पदाधिकारी ने शांति समिति की बैठक की। बैठक में कटेया थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने यह निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मेला संपन्न कराने की अपील की, कहां की जिला मुख्यालय से किसी भी महावीरी अखाड़े में नर्तकियों व डीजे पर पाबंदी लगा दी गई है।
मौके पर राहुल तिवारी, आतिश द्विवेदी, अजीत तिवारी, संतोष तिवारी, कृपाशंकर तिवारी, कमलाकर मिश्र, राघव मिश्र, लोहा शर्मा, गौतम कुमार, प्रेम बैठा, बोलबम राय, रंजीत मद्देशिया, रिषु तिवारी, अरविन्द कुशवाहा आदि थे।