गोपालगंज में नकली बिजली कर्मचारी बन फर्जीवाड़ा कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोपालगंज के फुलवरिया थाना स्थित पैकौली पंचायत के बिशनपुरा गांव में फर्जीवाड़ा करते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया।
बताया जाता है की बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रीतम कुमार बंटी को मंगलवार के दिन गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा बिशुनपुरा गांव के रामसरन मांझी की पत्नी लालमति देवी, पैकौली बद्दो गांव के सुदामा भगत एवं गाजर बैठा के घर जाली बिजली कर्मी बनकर आया और छूट के नाम पर जाली बिजली वीपत्र और विभाग द्वारा छूट झांसा देकर विद्युत उपभोक्ताओं को अपने चंगुल में फंसा कर जाली बिजली बिल काट रहा था। जिसकी सूचना कनीय अभियंता प्रीतम कुमार बंटी को मिली। प्रीतम कुमार बंटी ने इसकी सूचना फुलवरिया थाना अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय को दिया। थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पहुंचकर फर्जीवाड़ा कर रहे उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति विशंभरपुर थाना स्थित भरथिया गांव के सुरेंद्र तिवारी का पुत्र मुकेश तिवारी बताया जाता है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ प्रारंभ कर दी है।
थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने पत्रकारों को बताया कि फर्जीवाड़ा कर रहे उक्त व्यक्ति की बाइक उसकी डायरी वह बिजली विभाग के विपत्र पत्र मिला हुआ है। जिसकी पुलिस विहत पैमाने पर जांच पड़ताल कर रही है। ताकि इस नेटवर्क में शामिल और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सका।