गोपालगंज सदर अस्पताल के सुरक्षा प्रहरियों ने बकाए वेतन भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा प्रहरियों ने सोमवार को सीएस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर अपना रोष जताया। सुरक्षा प्रहरी लंबित वेतन का भुगतान करने की मांग कर रहे थे।
प्रहरियों का कहना था कि पिछले छह माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उनके व परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सदर अस्पताल सुरक्षा प्रहरी संघ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी ने कहा कि सदर अस्पताल गोपालगंज में वर्ष 2016 से सुरक्षा के लिए सुरक्षा प्रहरी काम कर रहे हैं। छह माह बीत जाने के बाद भी प्रहरियों के वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। जिससे इनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। इस कारण बाध्य होकर सोमवार को संघ को प्रदर्शन के लिए विवश होना पड़ा। बाद में प्रहरियों ने सीएस को एक ज्ञापन सौंपा । साथ ही इसकी प्रतिलिपि डीएम, स्वास्थ्य मंत्री व श्रम अधीक्षक को भेजी गई।
प्रदर्शन करने वालों में बृजकिशोर तिवारी, प्रभुनाथ सिंह, विरेश मांझी, मंटू कुमार, अरवींद कुमार, कन्हैया लाल सिंह, देवेंद्र पाण्डेय, लालकिशोर पाण्डेय, रामप्रवेश प्रसाद, दिलीप कुमार यादव, प्रमोद कुमार मांझी, लाल मोहन प्रजापति व महम्मद हुसैन सहित अस्पताल में तैनात सभी सुरक्षा प्रहरी शामिल रहे।