गोपालगंज के कुचायकोट में हुए सड़क हादसा में एक व्यक्ति की हुई मौत, 4 घायल
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के समीप एनएच 28 पर हुए सड़क हादसे में नगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक किशोरी एवं महिला समेत 4 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक के एक ही परिवार के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना के बारे में बताया जाता है की नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक निवासी प्रकाश साह की शादी बीते नौ फरवरी को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पड़रौना में हुई थी। ये अपनी पत्नी मधु देवी तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी ससुराल गए थे। सोमवार को प्रकाश साह उनकी पत्नी तथा परिवार के अन्य सदस्य के साथ कार से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में ये लोग जैसे ही कुचायकोट थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के समीप पहुंचे ही थे कि एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में कार असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में प्रकाश साह की मौके पर ही मौत हो गई तथा उनकी पत्नी मधु देवी, भाई शिवकुमार, भाभी सीता देवी, भतीती अनुष्का कुमारी तथा भतीजा वितन कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायलों के निकाल कर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे की जानकारी लगते ही पुरानी चौक के निवासियों की सदर अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी एवं सदर अस्पताल में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।