गोपालगंज में संकुल संसाधन केंद्रों पर आयोजित अर्धवार्षिक मूल्यांकन कार्य हुआ सम्पन्न
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड के कुल दस संकुल संसाधन केंद्रों पर पिछले माह आयोजित किये गये अर्धवार्षिक मूल्यांकन की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन सोमवार को पुरा कर लिया गया। बिहार राज्य शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा निर्धारित शिड्युल के अनुसार जांच कार्य पुरा किया गया। संकुल संसाधन केंद्र दिघवा दुबौली में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए सभी विद्यालयों से प्रतिनियुक्त शिक्षक-शिक्षिका निर्धारित समय तालिका के पालन में जुटे रहे।
सीआरसी समन्वयक मुन्ना प्रसाद ने बताया कि 30 अक्टुबर से जांच कार्य शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि 6 नवंबर तक पूर्व से तय समयानुसार जांच कार्य पूरा कर संकुल स्तरीय सारणीयन प्रपत्र में प्रतिवेदन भी तैयार करना सुनिश्चित करना था। इसके साथ ही रिजल्ट व मूल्यांकन पंजी प्रपत्र का संधारण भी करना है।
मूल्यांकन कार्य में शिक्षक अमन कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार, बिरेंद्र कुमार मौर्य, तारकेश्वर प्रसाद, मुर्शीद आलम, संजीव कुमार ठाकुर, प्रियंका कुमारी, पुनम कुमारी, नीतू कुमारी, नूरशब्बा खातून, कृष्ण कुमार राम, सज्जाद अली, ललिता कुमारी व गणेश सिंह आदि शिक्षक शामिल थे।