गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में 18 भवनहीन विद्यालयों को किया गया टैग
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड के डेढ़ दर्जन भवनहीन विद्यालयों को पड़ोस के दूसरे स्कूलों के साथ टैग किया गया है। प्रभारी बीईओ रामदयाल शर्मा नें बताया कि प्रखंड के भवनहीन नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों को नजदीक के साधन संपन्न प्राइमरी व मीड़िल स्कूलों के साथ टैग किया गया है। उन्होनें बताया कि एनपीएस प्यारेपुर पश्चिम को अपग्रेड मिडिल स्कूल प्यारेपुर, एनपीएस जादोपुर अनुसूचित जाति के टोला को अपग्रेड मिडिल स्कूल मटियारी उर्दू, एनपीएस पहाडपुर नोनिया एवं गिरी टोला को प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर पूर्वी, एनपीएस कृतपुरा तातवां टोला को मिडिल स्कूल कृतपुरा, एनपीएस कृतपुरा कानु टोला बंगरा को मिडिल स्कूल कृतपुरा, एनपीएस जगदीशपुर नोनिया टोली को अपग्रेड मिडिल स्कूल जगदीशपुर, एनपीएस सिंगासनी को अपग्रेड मिडिल स्कूल मीराटोला, एनपीएस जनता बाजार-कतालपुर को प्राथमिक विद्यालय कतालपुर हिन्दी, एनपीएस कचहरी टोला दिघवा को प्राथमिक विद्यालय मठियां, एनपीएस ब्रह्मटोला दिघवा को अपग्रेड मिडिल स्कूल दिघवा, एनपीएस दिघा टोला को अपग्रेड मिडिल स्कूल एकडेरवां, एनपीएस मस्जिद टोला धर्मवारी को अपग्रेड मिडिल स्कूल बिस्टौल, एनपीएस अनुसूचित जाति के टोला धर्मवारी को अपग्रेड मिडिल स्कूल अपग्रेड मिडिल स्कूल धर्मवारी, एनपीएस रामगढ को एनपीएस दिघवा धाती, एनपीएस रमेशचंद के टोला बनौरा को अपग्रेड मिडिल स्कूल बनौरा, एनपीएस रेवतिथ गढ को अपग्रेड मिडिल स्कूल रेवतिथ, एनपीएस रेवतिथ कोन्ही को प्राथमिक विद्यालय रेवतिथ कन्या में व एनपीएस नयाटोला हकाम को मिडिल स्कूल देवकुली में टैग किया गया है।
हालाकि इन स्कूलों को टैग किये जाने से प्रभारी प्रधानाध्यापकों के बीच असंतोष देखा जा रहा है।