गोपालगंज: अज्ञात चोरों ने एक ही गांव के दो घरों को बनाया निशाना, नगद सहित गहनों की कर ली चोरी
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के मुजहा परसा गांव में शनिवार की रात एक साथ दो घरों में हुई चोरी की घटना से क्षेत्र में लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। इस चोरी की घटना में चोर 10 हजार नगद सहित कीमती गहनों पर हाथ साफ कर चुके हैं।घटना की सूचना मिलने के बाद बगही पिकेट प्रभारी मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मुजहा-परसा निवासी जाहिर अंसारी एवं हसनैन अंसारी के घर के सदस्य शनिवार की रात रोज की भांति भोजन करने के बाद सोने के लिए चले गए।इसी बीच अज्ञात चोर रात में जाहिर अंसारी के घर में घुस कर दस हजार नगदी सहित लगभग तीन लाख के आभूषण ले उड़े।जाहिर की पत्नी जमीला खातून किसी आवश्यक कार्य से शुक्रवार को समूह से दस हजार रुपये निकाल कर लायी थी।सुबह घर के सदस्यो की नींद टूटी तो देखा कि घर से पेटी बक्सा गायब है। खोजबीन करने पर पता चला कि चोर गांव के बगल से गुजरने वाली स्याही नदी के पास पेटी बक्सा से नगद सहित कीमती गहना निकाल कर पेटी बक्सा को स्याही नदी के किनारे एक खेत में फेंक भाग गए थे।वही चोरों ने हसनैन अंसारी के घर को निशाना बनाया लेकिन वहाँ से कुछ हाथ नही लगा। इस घटना की सूचना मिलने पर बगही पिकेट प्रभारी विनोद ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।लागातार थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश के साथ ही रह दहशत कायम होने लगा है।