गोपालगंज में अवैध आरा मशीन के खिलाफ कार्रवाई, एफआईआर दर्ज करने का निर्देश
गोपालगंज जिले में अवैध रूप से आरा मशीन चलाने वालों के खिलाफ अब वन विभाग की कार्रवाई शुरू हो गई है। जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने अवैध आरा मशीन के खिलाफ कार्रवाई कर एफआईआर करने का निर्देश दिया है। इसके तहत पंचदेवरी प्रखंड के वनरक्षी देवता पाठक ने छह आरा मशीन के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने को आवेदन दिया है। इसकी अनुमति वन प्रमंडल पदाधिकारी से भी मांगी गई थी।
इस सिलसिले में वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर वनरक्षी द्वारा कटेया थाने में आध दर्जन अवैध आरा मशीन संचालकों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। इनमें अली मोहम्मद अंसारी, विशाल साह, शंभू साह, जगदीश साह, सुरेंद्र दीक्षित व प्रभु सिंह के खिलाफ आवेदन दिया गया है। आवेदन में वनरक्षी ने कहा है कि कई बार मना करने के बाद भी इन आरा मशीन मालिकों द्वारा लकड़ी की कटाई-चिराई बंद नहीं की जा रही है।
बता दें कि विगत 16 अक्टूबर को जिला परिषद की बैठक में भी अवैध आरा मशीन मालिकों पर कार्रवाई करने के लिए मुद्दा बनाया गया था। वन प्रमंडल पदाधिकारी हेमकांत राय ने कार्रवाई के लिए वन क्षेत्र पदाधिकारी को निर्देश दिया था। इस के आलोक में पंचदेवरी के वनरक्षी ने थाना में आवेदन देते हुए गैर लाइसेंसी आरा मशीन संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कराने का आवेदन दिया है।