गोपालगंज के मीरगंज में अज्ञात बाइक सवार बेख़ौफ़ अपराधियों ने बीडीसी सदस्य को मारी तीन गोली
गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने बीडीसी सदस्य को सरेआम गोली मार दी। गोली लगने से घायल बीडीसी सदस्य को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया मोड़ के समीप की है। घायल बीडीसी सदस्य का नाम ज्ञासुद्दीन खान उर्फ मुन्ना खान है। वह हथुआ प्रखंड के कांडगोपी पंचायत के क्षेत्र संख्या 24 से बीडीसी का सदस्य है।
पीड़ित के परिजनों के मुताबिक ज्ञासुद्दीन खान उर्फ मुन्ना खान मीरगंज से अपना काम निपटा कर अपने गांव बसंतपुर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सबेया मोड़ के समीप डीह बाबा के पास बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें तीन गोलियां मारी। गोली लगने से बीडीसी सदस्य जमीन पर गिर गए। जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से हथुआ अनुमंडल अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है।
बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। गोलीबारी की वजह पुराना विवाद बताया जा रहा है।