गोपालगंज: दीपक गिरी हत्याकांड के नौवें दिन परिजनों से मिल मंत्री जनक राम ने की मातमपुर्सी
गोपालगंज: दीपक गिरी हत्याकांड के नौवें दिन खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम पहुंचकर परिजनों से मातमपुर्सी की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है। अपराधी कोई भी हो बच नहीं सकता है।
बतादें कि कोईसा खुर्द गांव निवासी ओम प्रकाश गिरी के 12 वर्षीय बेटे दीपक गिरी की हत्या 20 फरवरी की रात हत्यारों ने दीपक को अगवा कर की थी। उसके शव को उसी गांव के स्कूल के सामने पंचदेवरी मिश्रौली सड़क किनारे फेंक दिया था। दीपक का शव गांव वालों ने सुबह में ग्रामीणों ने देखा था। जिसके बाद हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। जिससे पंचदेवरी-मिश्रौली सड़क लगभग सात घंटे तक जाम रही। परिजनों व ग्रामीणों की मांग पर जांच करने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची थी। इस मामले में कटेया पुलिस ने नामजद तीन आरोपितों में से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं एक आरोपित आज भी फरार है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस हत्या के बाद कभी पूछने तक भी नहीं आई है। ऊपर से हत्यारों के द्वारा धमकी भी दी जा रही है।
मंत्री के साथ भाजपा नेता जगदंबा राम, अमरेश राय कश्यप, पूर्व मुखिया उपेंद्र मिश्र, अजय मिश्र बम बम, मंटू गिरी, उमेश प्रधान, शशि मिश्रा आदि थे।