गोपालगंज में बरातिओं से भरे स्कार्पियो और बोलेरो की आपस में भिडंत, 8 व्यक्ति हुए घायल
गोपालगंज में बरातिओं से भरे स्कार्पियो और बोलेरो की आपस में जहा भिडंत हो गयी. वही इस दुर्घटना में ड्राईवर सहित 8 लोग जख्मी हो गए. घायलों में कई महिलाये भी शामिल थी. जिसमे दो की हालत गंभीर है. सभी घायलों को सीवान सदर अस्पताल के रेफर कर दिया गया है. घटना मीरगंज के मटिहानी नैन गाव के समीप एनएच 85 की है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को गोपालगंज के जादोपुर थानाक्षेत्र से तिलक समारोह में शामिल होने के लिए बाराती स्कार्पियो से जा रहे थे. यह बाराती गोपालगंज से सीवान के लिए जा रही थी. इसी दौरान एनएच 85 पर मीरगंज के मटिहानी नैन गाव के समीप सीवान की तरफ से तेजी से आ रहे बोलेरो और बरातियो से भरे स्कार्पियो की भिडंत हो गयी. जिसमे 8 लोग घायल हो गए.
दुर्घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों गाड़ी से बाहर निकालकर उन्हें सीवान के लिए भेज दिया गया . बाद में सुचना पर पहुची मीरगंज पुलिस ने जेसीबी की मदद से एनएच 85 से क्षतिग्रस्त गाडिओ को किनारे करवाया. तब इस रूट पर गाडियो की परचालन को शुरू किया जा सका.