गोपालगंज

गोपालगंज के कटेया प्रखंड में डंडी स्वामी ने किया समाज सेवी चंद्रभान मिश्रा के प्रतिमा का अनावरण

गोपालगंज के कटेया प्रखंड के प्रसिद्ध नाथ स्थित मुक्तिधाम सेवा संस्थान के तत्वावधान में संस्थान के संस्थापक प्रसिद्ध उद्योग पति स्व चंद्रभान मिश्र की आदमकद प्रतिमा का अनावरण उनकी जयंती के अवसर पर मंगलवार को अखिल भारतीय संत समिति के सचिव सह गंगा महासभा के महामंत्री दंडी स्वामी  जितेन्द्रानन्द सरस्वती के द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर आयोजित प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी जितेन्द्रानन्द  सरस्वती ने कहा कि स्व चंद्रभान मिश्र एक उद्योग पति के साथ ही कुशल समाज सेवक भी थे।उनकी समाज के प्रति दूर दृष्टि का ही परिणाम है की आज इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में यह संस्थान अवस्थित है। मुक्तिधाम सेवा संस्थान के संस्थापक इंजीनियर स्व मिश्र ने सर्व प्रथम मंदिर की स्थापना कर इसी प्रांगण में क्षेत्र के छात्रों के लियॆ शिक्षण संस्थान की स्थापना कर छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की व्यवस्था किया तो क्षेत्र के नौजवानो को तकनीकी शिक्षा देकर उनके भविष्य को संवारने के लियॆ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना कर युवाओं को कौशल आधारित शिक्षा देने की व्यवस्था भी की।आज इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर सैकड़ों युवा तकनीक के क्षेत्र में काम कर रहे है जिससे अपना तथा अपने परिवार को सवार रहे है ।

समारोह को मुख्य रूप से बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक चमार ,पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव निवर्तमानविधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय सेवा निवृत भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी विजय कुमार चौबे पूर्व आर टी ओ अजय कुमार त्रिपाठी,जितेंद्र द्विवेदी अशुतोश दुबे ,मनोज तिवारी ,प्रो संजय मणि, ने भी संबोधित कर उनके व्यक्तित्व एवँ कृतित्वपर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। समारोह में उपस्थित सभी आगत अतिथियों का आयोजक मनीष कुमार मिश्र ने अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

मौके पर थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र,कौशल किशोर मिश्रा,श्रीप्रकाश मिश्रा,अनुग्रह नारायण दुबे,राहुल पाठक,अनवर अली,अमित तिवारी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!