गोपालगंज में ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर, बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत
गोपालगंज में ट्रक की धक्के से बाइक सवार छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस मौत से भडके ग्रामीणों ने ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की और गोपालगंज से जादोपुर बेतिया जाने वाली सडक को जाम कर दिया. ग्रामीणों के हंगामा और आक्रोश की वजह से इस सडक पर कई घंटे तक जाम लगा रहा. घटना नगर थाना के जिन बाबा कररिया गाँव के समीप की है.18 वर्षीय मृतक छात्र का नाम राकेश कुमार है. वह कररिया गाँव का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक छात्र राकेश अपनी पल्सर बाइक से पीडीएस की दूकान से राशन लाने जा रहा था. इसी दौरान सामने से तेजी से आ रहे सीमेंट लदे ट्रक ने बिकेमे जबरस्त ठोकर मार दी. ट्रक की धक्के से छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वही दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को सडक के किनारे लगाकर फरार हो गया. घटना की सुचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुच गए और चीखपुकार मच गया.
मौके पर पहुचे नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि मृतक के शव को सदर अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वही सीमेंट लदे ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ग्रामीणों को समझा बुझाकर सडक से जाम को हटा दिया गया है.
Karariya Ka Jo ghatna huwa bahut hi dukhad samachar hai ye ghatna mere hi gaw Ka hai