पटना से लापता इंजीनियरिंग छात्र मैरवा स्टेशन से बरामद !
पटना से लापता इंजीनियरिंग छात्र मोहम्मद शाहिद अली सीवान जिला के मैरवा स्टेशन पर बेहोशी के हालत में पाया गया। जहाँ से उसे उसके घर गोपालगंज जिले के माधोपुर थाने के केरवनिया गॉव करीब 8:30 रात्रि में पहुँचाया गया।
बताया जाता है की 3 लोग शाम के समय सीवान जिले के मैरवा स्टेशन के पास से गुज़र रहे थे। तभी उनकी नज़र स्टेशन पर बेहोश पडे शाहिद अली पर पड़ी। उन 3 लोगों में से एक शाहिद अली के बचपन का दोस्त था जिसने तुरन्त शाहिद को पहचान लिया। जिसके बाद उन लोगों ने भाड़े की गाड़ी से शाहिद को उसके पैतृक घर केरवनिया पहुँचा दिया। शाहिद को उसके घर पहुँचाने वाले सीवान जिला के हुसैनगंज थाने के थे। शाहिद को पहुँचाने के बाद उन लोगो ने अपना मोबाइल नंबर ग्रामीणो को दिया और वहां से चले गए। उसके घर लौटने की खबर जैसे ही गाँव में फैली ग्रामीणों की भारी भीड़ घर पर पहुँच गई। ग्रामीणों ने तुरंत शाहिद के घर लौटने की सूचना पटना बहादुरपुर की न्यू अजीमाबाद कॉलोनी में उसकी माँ को दी। पटना पुलिस को जैसे ही इसकी सुचना प्राप्त हुई वहां से एक स्पेशल टीम गोपालगंज के लिए रवाना हो गई। फिलहाल बेहोशी की हालत में आये शाहिद का इलाज़ बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। जहाँ उसके देखरेख के लिए बरौली व माधोपुर ओपी के थानेदार की तैनाती हो गयी हैं।