गोपालगंज उत्पाद विभाग द्वारा भारी मात्रा में जब्त देसी व विदेशी शराब को किया गया विनष्टीकरण
गोपालगंज में उत्पाद विभाग द्वारा भारी मात्रा में जब्त की गयी शराब को जहा नष्ट किया गया। वही नष्ट करने के बाद शराब को गड्ढे में दफ़न कर दिया गया। उत्पाद विभाग के आला पदाधिकारियो की मौजूदगी में नगर थाना के भीतभैरवा गाँव में नष्ट किया गया।
उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन कुमार ने बताया कि यह कारवाई डीएम अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर की गयी है। जिले में उत्पाद विभाग के द्वारा भारी मात्रा में विदेशी व् देशी शराब को जब्त किया गया था। जब्त शराब को नष्ट करने के लिए गोपालगंज के डीएम के द्वारा 45 प्रस्ताव की अनुमति मिली है। इसी निर्देश के आलोक में 14 हजार दो सौ 38 लीटर जब्त शराब को नष्ट किया गया है। इसके लिए नगर थाना के भीतभैरवा गाँव में बड़े गड्ढे का निर्माण कराया गया था। यहाँ गड्ढे में शराब को जेसीबी के जरिये नष्ट किया गया। फिर शराब की बोतलों को जेसीबी के दारा ही तोड़कर उसमे आग लगाया दिया गया ताकि नष्ट किये गए शराब की बोतलों से किसी को कोई नुकसान न हो।
बता दे कि जिले में उत्पाद विभाग के द्वारा यूपी सीमा से आने वाली शराब को बड़ी खेप को जब्त किया गया था। जिसे लगातार नष्ट किया जा रहा है।