गोपालगंज में बरौली के पिपरा बाजार में हुई भीषण अगलगी में दस दुकान जलकर हुई राख
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र व बरौली प्रखंड के पिपरा बाजार में शनिवार की देर रात हुई भीषण अगलगी की घटना में दस दुकान जलकर खाक हो गईं। इससे दुकानदारों के करीब 30 लाख रुपये मूल्य से अधिक की संपत्ति के नुकसान होने की बात बताई जा रही है। आग लगने के कारणों को स्पष्टत: खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने के बाद दुकान में रखी गैस सिलेंडर के फटने से आग की ज्वाला और तेज हो गई। आग की प्रचंडता इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाये जाने से दुकानों में रखे गये सभी सामान जलकर राख हो गये। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अग्नि शमन दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तबतक सब कुछ जलकर राख हो चुके थे। आग से प्रभावित किराना दुकानों में हरेन्द्र सिंह की दुकान, मुक्ति पंडित, वैद्यनाथ सिंह, संजय सिंह, राम महतो, सूरज महतो, अवधकिशोर महतो, राम बड़ाई साह, संतोष साह की दुकान शामिल हैं। वहीं प्रभावितों में अनिल सिंह की कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान भी शामिल है। इस अगलगी की घटना में दर्जनों मोबाइल, लैपटॉप, दो फ्रिज सहित 30 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना शनिवार की देर रात में हुई जब दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर घर चले गये थे। रात में आग लगने पर जब दुकानों से धुआं के साथ आग की तेज लपटें निकलने लगी तब स्थानीय बाजार निवासी शोर मचाने लगे। शोरगुल व धुएं देखकर आसपास के सैक ड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। इसके बाद उपस्थित लोगों ने तालाब व चापाकल से पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। आग लगने की सूचना पर संबंधित दुकानदार भी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने लगे। वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर अग्नि शमन दस्ते ने पहुंचकर काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया