गोपालगंज: सड़क दुर्घटना में घायल कटेया के युवक की इलाज के दौरान देवरिया में हो गई मौत
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के कोइरीगांव करकटहाँ निवासी एक युवक की यूपी के बघउच थाना क्षेत्र के मदीना बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। जहां इलाज के दौरान देवरिया में घायल युवक की मौत हो गई। मृत युवक होली पर्व को लेकर 3 दिन पहले ही मुंबई से अपने घर आया था।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कोइरीगांव करकटहाँ निवासी स्व. रंजीत गोंड़ का 40 वर्षीय पुत्र रमेश गोंड़ मुंबई में ट्रक चालक का कार्य करता था। वह होली पर्व को लेकर 3 दिन पहले घर आया हुआ था। वह किसी काम से रविवार को बाइक से यूपी के पथरदेवा गया हुआ था।वापस लौटने के क्रम में वह बघउच थाना क्षेत्र के मदीना बाजार के समीप पहुंचा था।तभी उसकी बाइक की साइकिल से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार रमेश गोंड़ एवं साइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बघउच थाने की पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पथरदेवा लाई। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवरिया रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान रमेश गोंड़ की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पर परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। साथ ही परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।जिसके ऊपर पूरा परिवार निर्भर था। मृतक को एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं।वहीं खबर लिखे जाने तक मृतक का शव गांव नहीं पहुंच सका था।