गोपालगंज: बेख़ौफ़ बाइक सवार अपराधियों ने किया अंधाधुंध फायरिंग, पति-पत्नी की मौके पर हुई मौत
गोपालगंज में हथुआ थाने के रुपनचक गांव में रविवार की देर शाम दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने अपने दरवाजे पर खड़े पति पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी। बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में उनके दो पुत्र जख्मी हो गए। मृतकों में महेश चौधरी व उनकी पत्नी शामिल हैं। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जख्मी जेपी यादव व शांतनु कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। दोनों की गंभीर स्थिति के मद्देनजर डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया।
घटना के बाद लोगो में आक्रोश है। बताया जाता है की इस घटना से 3 दिनों पूर्व हथुआ पुलिस को ऐसी किसी घटना को लेकर पूर्व में ही सुचना दी गयी थी। लेकिन पुलिस सजग नहीं हुई और यह घटना हुई है।
बताया जा रहा है कि महेश चौधरी अपने दरवाजे पर पत्नी व दोनों पुत्रों के साथ खड़े थे। इस दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश वहां पहुंच कर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में अफरा -तफरी मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो रहे थे उसी दौरान ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियो की एक बाइक को जब्त कर ली। आसपास के लोग जब घटना स्थल पर पहुंचे तो महेश चौधरी व उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। जबकि गोली लगने से जख्मी हुए उनके दोनों पुत्र छटपटा रहे थे। आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ दोनों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
बहरहाल घटना के बाद सदर अस्पताल में लोगो का जमवाडा लग गया है और लोगो का पुलिस के प्रति आक्रोश है। परिजनों का आरोप है की पुलिस जानबूझकर मामले में कोताही बरत रही है।
मिली जानकारी के अनुसार महेश चौधरी राजमिस्त्री का काम करते थे। अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची हथुआ पुलिस दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुटी थी। थानाध्यक्ष अशोक राम ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है।