गोपालगंज

गोपालगंज: एनसीसी कैडेटों ने निकाली जन चेतना रैली, कैडेटों ने लोगों को स्वच्छता का दिया संदेश

गोपालगंज के हथुआ अनुमण्डल के गोपेश्वर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटों ने राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के तहत रैली निकालकर लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर डॉ प्रकाश कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय के सीनियर एवं जूनियर कैडेटों ने अपने अपने हाथ मे तख्ता लेकर हथुआ टैक्सी स्टैंड, गोपालमन्दिर, गांधी सेवा आश्रम होकर बाजार में पहुंचकर सफाई करते हुए लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जगरुक्त करने के लिए “हम सबका यही है सपना, स्वच्छ भारत हो अपना”, “धरती पानी रखो साफ, वरना आने वाली पीढ़ी नहीं करेगी माफ” सहित विभिन्न तरह के स्वच्छता पर आधारित नारे व गीत गाते हुए लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में एनसीसी सीनियर कैडेट आलोक कुमार, विशाल कुमार, सोनू कुमार, आभा रानी, अनुराधा पाण्डेय आदि थे।

वही मीरगंज साहू जैन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छ भारत अभियान के मेगा स्वच्छता को लेकर जन चेतना रैली निकाला। एनसीसी कैडेटों द्वारा निकली गई रैली में स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही कैडेटों ने विद्यालय से रैली निकाल कर मीरगंज बाजार तक गया जहां सड़कों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। रैली का नेतृत्व 7 बिहार बटालियन एनसीसी छपरा के समादेष्टा पदाधिकारी नंदलाल सिंह यादव और एनसीसी ऑफिसर पवन कुमार राय के निर्देशन में जय प्रकाश चौक, गांधी चौक, राजेन्द्र चौक हो कर बाजार में पहुंचा। जहां सड़क पर लगे कूड़ा कचड़ों की सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर दुकानदारों और नगरवासियों सहित आम लोगों को प्रधानमंत्री के इस स्वच्छता कार्यक्रम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया।

इस अवसर पर 7 बिहार बटालियन एनसीसी के समादेष्टा पदाधिकारी श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता ही जीवन है। जबतक हम स्वच्छ नहीं होंगे तबतक हमारा सर्वांगीण विकास नहीं हो सकेगा। स्वच्छता अंतरात्मा की आवाज होती है। ऐसे में हमें स्वच्छता के प्रति खुद को जगरुक होते हुए दूसरे को भी जागरूक करना चाहिए।

मौके पर एनसीसी के हवलदार मेजर संतोष सिंह, कैडेट सुजीत कुमार सिंह, अंकुर कुमार यादव, विजेता कुमार आदि ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!