गोपालगंज: थावे-गोरखपुर रेल खंड के सासामुसा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत
गोपालगंज: पूर्वोत्तर रेलवे के सासामुसा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका नगर थाने के चैनपट्टी गांव के हरेन्द्र सिंह की पत्नी रमवाती देवी थी। घटन की सूचना मिलने के बाद थावे जीआरपी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि थावे-गोरखपुर रेल खंड के सासामूसा स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म नंबर एक के ट्रेक पर सोई महिला की शनिवार की सुबह 6 बजे गोमती नगर छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हो गई। थावे स्टेशन अधीक्षक अनील कुमार सिंह ने मेमो देने के बाद थावे जीआरपी के एसआई संदीप कुमार अपने जीआरपी पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं हादसे की खबर मिलने के बाद मृतका के परिजन सासामूसा रेलवे स्टेशन पर गए और जीआरपी के साथ शव लेकर सदर अस्पताल में पहुंचे। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने बताया कि वह अपने मायके कुचायकोट थाने के जलालपुर गांव जाने के लिए घर से निकली थी। घर के समीप ऑटो पर सवार होकर वह सासामूसा रेलवे स्टेशन पर गई थी। वहां से जलालपुर के लिए ट्रेन पर सवार होकर मायके जाती। इस दौरान हादसे की शिकार हो गई।