गोपालगंज: श्रमिक संगठनों के आह्वान पर एक दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन
गोपालगंज: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस और अन्य केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर आज शहर के दरगाह रोड स्थित इंटक जिला कार्यालय में इंटक जिला अध्यक्ष ताहिर हुसैन के नेतृत्व में सामाजिक दूरी बनाते हुए मजदूर साथियों द्वारा एक दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार द्वारा पारित श्रम कानूनों को निलंबित करने संबधित अध्यादेश वापस लेने का मांग किया गया।
इस अवसर पर इंटक जिला अध्यक्ष ताहिर हुसैन ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है कि इस देश में उत्पादन करने और निर्माण करने वाला श्रमिक वर्ग आज केंद्र की सरकार द्वारा प्रताड़ित हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री अपना राजधर्म का पालन न करते हुए कैसे-कैसे भेदभाव कर रहे हैं कि पूंजीपतियों को तो लाखों करोड़ों का पैकेज मिल रहा है लेकिन प्रवासी मजदूरों के लिए ₹1 (एक रुपया) भी नहीं दिया जा रहा है। रोजाना इस गर्मी में प्रवासी मजदूर अपना दम तोड़ रहे हैं फिर भी प्रधानमंत्री का दिल नहीं पसीज रहा है। लॉक डाउन घोषित करते समय वेतन देने का स्वयं सरकार आदेश देती है और पूंजीपतियों के दबाव में वह आदेश वापस ले लेती है। यह कैसी विडंबना है कि आज गरीबों के वोटों से चुनकर जाने वाला प्रधानमंत्री आज गरीबों को ही नजरअंदाज कर रहे हैं।
प्रर्दशन में कर्ण प्रताप सिंह, उदय तिवारी, विकर्मा राय, सत्यदेव यादव, अली राजा, देवेंदर यादव, सतेन्द्र कुमार, विशाल कुमार सिंह, नेशा परवीन, फूलबिबी खातून सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।