गोपालगंज

गोपालगंज: अपने घर लौट रहे मजदूरों के साथ धोखा, ढाई लाख रुपये किराया लेकर ट्रक चालक फरार

गोपालगंज: देश में लॉक डाउन जारी है. इस कोरोना महामारी की सबसे ज्यादा मार दिहाड़ी मजदूरो पर पड़ी है. उन मजदूरो पर ज्यादा असर हुआ है. जो अपना घर द्वार छोड़कर दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरो में कमाने के लिए गए हुए थे. आज ये मजदुर जैसे तैसे पैदल या जुगाड़ गाडी से अपने घर वापस लौट रहे है. ऐसे कुछ मजदूरो के साथ एक दर्द भरी दास्ताँ गोपालगंज में देखने को मिल. जब मुंबई से करीब 50 मजदूरो का जत्था अपने घर बंगाल और आसाम जा रहा था. इन मजदूरो को कोरोना ने भी मारा और हालात ने भी मारा. लेकिन इन मजदूरों को इन सबके अलावा एक ऐसे ट्रक चालक ने मारा जिसकी कारिस्तानी की वजह से आज इनके पास न तो पैसे बचे है और न ही तन ढकने के लिए कपडे.

पश्चिम बंगाल के मालदा और आसाम के रहने वाले करीब 50 लोग मुंबई में रहकर मजदूरी करते थे. इन मजदूरो में कुछ लोग मुंबई में कई वर्षो से काम करते थे. जबकि कुछ मजदूर महज 05 माह पहले ही वहा काम करने गए थे. काम के दौरान ही कोरोना महामारी को लेकर देश में लॉक डाउन हो गया. लॉक डाउन की वजह से इन मजदूरो की भी दिहाड़ी मजदूरी छीन गयी. पास में कुछ पैसे बचे थे. वे वहा लॉक डाउन के दौरान रहकर खाए. लेकिन जब पास में रखे पैसे ख़तम हो गए और उनके पास मकान का किराया देना भी मुश्किल हो गया. तब इन मजदूरो ने अपने घर से और आसपास के लोगो से पैसे उधार लेकर घर वापस लौटने की सोची.

मजदूरो के समूह में शामिल मो इसराफिल शेख, जुनैद, इस्माइल और सरफुद्दीन ने बताया की उन्होंने बिहार और यूपी की सीमा से सटे जलालपुर चेकपोस्ट से पहले 05 हजार रूपये प्रत्येक व्यक्ति की दर से एक ट्रक वाले को करीब ढाई लाख रूपये किराया चुकाया. इस ट्रक वाले ने उन्हें आसाम और मालदा तक पहुचाने का वादा किया. लेकिन ये सभी लोग जैसे जलालपुर चेकपोस्ट पर अपना स्क्रीनिंग कराने के लिए रुके. तभी ट्रक चालक इनके किराये के रूप में दिए गए रूपये और सामान से भरे सभी बैग लेकरफरार हो गया. ट्रक में उन सभी मजदूरो के बैग में कपडे और कुछ पैसे भी रखे थे. जिसकी वजह से अब ये मजदुर अर्धनग्न है. जबकि सभी मजदूरो के पास अब पैसे भी नहीं बचे है. जिससे वे अपने घर वापस लौट सके. मजदुरो ने अपना सबकुछ गंवाकर यहाँ जलालपुर चेकपोस्ट फूटफूटकर रोये जा रहे थे. इन मजदूरो के मुताबिक अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा है. ट्रक चालक ने उन्हें कहा की वे जलालपुर चेकपोस्ट पर अपना जांच करवाए वह उनका चेकपोस्ट के आगे इंतजार करेगा. लेकिन ट्रक चालक ने उनके पैसे , बैग और सारे डाक्यूमेंट्स लेकर फरार हो गया.

बहरहाल पीड़ित मजदूरो के बयान पर गोपालगंज जिला प्रशासन ने भाग रहे ट्रक चालक को मोहम्मदपुर थाना के समीप पकड़ लिया और उसपर से मजदूरो का बैग वापस लेकर उसे छोड़ दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!