गोपालगंज में दो दुकानो को किया गया सील, बिना मास्क के घूम रहे 30 लोगों का काटा गया चालान
गोपालगंज शहर के विभिन्न इलाकों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क जांच का अभियान चलाया गया। इस जांच के दौरान बगैर मास्क के दुकान चला रहे दो दुकानदारों को फटकार लगाने के बाद उनकी दुकानों को सील कर दिया गया। जांच के दौरान शहर के घोष मोड़ पर बिना मास्क के घूम रहे 30 लोगों को पकड़कर उनसे जुर्माना राशि की वसूली की गई।
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर शनिवार को सदर सीओ विजय कुमार सिंह व नगर थाने की पुलिस ने शहर के अरार मोड़, अंबेडकर चौक, मौनिया चौक, सिनेमा रोड सहित अन्य स्थानों पर मास्क जांच अभियान चलाया। इस दौरान सदर सीओ ने शहर के जादोपुर रोड में एक सैलून की दुकान पर बगैर मास्क के बैठे नाई की दुकान को सील कर दिया। इसके बाद सीओ ने अस्पताल रोड में भी एक दुकान को सील किया। वहीं दुकानों को सील कराने के बाद सीओ ने अरार मोड़ व अंबेडकर चौक पर व्यापक मास्क जांच अभियान चलाया। मास्क जांच अभियान के दौरान बिना मास्क के घूम रहे 30 लोगों से 1500 सौ जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें मास्क दिया गया।