गोपालगंज

गोपालगंज स्टेशन पर छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर हम कार्यकर्ताओं का धरना

छपरा से लखनऊ भाया मशरख, गोपालगंज के लिए अभी ट्रेन शुरू भी नहीं हुई. लेकिन ट्रेन के शुरू होने से पहले ही राजनीती जरुर शुरू हो गयी है। ताजा मामला छपरा से नयी ट्रेन छपरा लखनऊ के शुभारम्भ से जुड़ा है। दरअसल आज छपरा से एक नयी छपरा लखनऊ भाया मशरख एक्सप्रेस का परिचालन होने वाला है। इस ट्रेन को भाजपा नेता और मंत्री उद्घाटन करेंगे। लेकिन इस एक्सप्रेस ट्रेन का गोपालगंज जिले के किसी भी स्टेशन पर ठहराव नहीं है। जिसको लेकर हम सेक्युलर पार्टी के सैकड़ो कार्यक्रताओ ने हंगामा किया और गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर धरना देकर अपनी मांग पर अड़े हुए है।

हम नेता ओमप्रकाश सिंह ने बताया की आज देर शाम को छपरा से लखनऊ के लिए एक जोड़ी नयी ट्रेन का उद्घाटन होने वाला है। यह ट्रेन छपरा से चलकर, मशरख, गोपालगंज, थावे होते हुए तमकुही, गोरखपुर होकर लखनऊ तक जाएगी। गोपालगंज स्टेशन को रेलवे के द्वारा उपेक्षित कर इस एक्सप्रेस ट्रेन का जिला मुख्यालय स्थित गोपालगंज स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है। जबकि गोपालगंज की करीब 27 लाख की आबादी है। यहाँ बड़ी आबादी इलाज कराने से लेकर पढाई और जरुरी काम के लिए लखनऊ और गोरखपुर जाती रहती है। लेकिन गोपालगंज होकर गुजरने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन का यहाँ जिले में कोई ठहराव नहीं दिया गया है। जबकि बिहार की सीमा ख़तम होते ही यूपी के कई छोटे बड़े स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव है। इसलिए रेलवे को यहाँ गोपालगंज स्टेशन पर ट्रेन का स्टोपेज करना चाहिए। जिसको लेकर हम के नेता पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौपकर अपनी मांग रखेंगे। हम नेता ने कहा की अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तो आगे भी वे लोकतान्त्रिक तरीके से अपना विरोध प्रकट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!