गोपालगंज में पिस्तौल, कारतूस, शराब व आधा दर्जन मोबाइल के साथ चार युवक गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के विश्वंभरपुर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शक के आधार पर जब एक कार को रोक कर तलाशी ली तब गाडी से देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, 24 बोतल अंग्रेजी शराब तथा आधा दर्जन मोबाइल सेट जब्त करते हुए कार सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार विश्वंभरपुर थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव के समीप वाहन चांच अभियान के अंतर्गत वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी क्रम में एक कार पुलिस को आती हुई दिखी। पुलिस ने शक के आधार पर कार को रोका। पुलिस को देखते ही कार में सवार चार युवक उतरकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने भाग रहे चारों लोगों का पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चारों युवकों की तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, आधा दर्जन मोबाइल सेट बरामद किया। पुलिस ले जब कार की तलाशी ली तो छिपाकर कार्टन में रखा गया 24 बोतल अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त किया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव के नीतीश कुमार, सिसवां बुजुर्ग गांव के विकास तिवारी, बिरवट कनवलिया गांव के जिलेश सिंह तथा सिसवां गांव के भोला यादव के रूप में की गई है।