गोपालगंज

गोपालगंज के बैकुंठपुर में पुलिस छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब किया बरामद

गोपालगंज जिला के बैकुण्ठपुर मे शराब बरामदगी का अजब खेल है। पुलिस शराब तो बरामद करती है पर शराब माफिया पुलिस गिरफ्त से बाहर रहते हैं। शराब बरामदगी के काफी घंटों बाद पुलिस एक सोची समझी रणनीति के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कुछ लोगो को निशाना बनाती है।

सोमवार को सुबह से ही बैकुण्ठपुर की पुलिस बहराम पुर गांव मे शराब बरामदगी मे लगी रही। स्थानीय लोगो की माने तो भारी मात्रा मे कच्चा स्प्रीट और अग्रेजी शराब बरामद पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने दो सौ लीटर कच्चा स्प्रीट का पन्द्रह ड्राम और एक सौ तीस कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बहरामपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर बैकुंठपुर पुलिस ने 15 ड्राम देसी शराब और 135 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया। यह खेल बहुत ही दिनों से चलते आ रहा है शराब बरामद होती है लेकिन शराब माफिया का गिरफ्तारी नहीं हो पाती है। बैकुंठपुर थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण महतो ने शराब बरामद तो किया लेकिन गिरफ्तारी किसी का भी नहीं कर पाई। बहरामपुर गांव से आज से नहीं लगभग कई महीनों से ऐसा खेल होते आ रहा है। ऐसे ही घटना आज बैकुंठपुर के सोमवार के दिन बहरामपुर गांव में हुई है सबसे बड़ा लाखन लाखों का माल माल पकराया है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है। देखा जाए तो मार्केट से भाव लगाया जाए तो यह माल लगभग पचीस लाख का माल है पर गिरफ्तारी नदारद है। बैकुण्ठपुर की ऐसी शराब बरामदगी की कई अनूठी मिशाल है जब शराब पकड़ लिया जाता है परन्तु शराब माफिया गिरफ्त से बाहर होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!