गोपालगंज के एमबीबीएस छात्र की मौत की जांच को लेकर शहर में कैंडल मार्च का हुआ आयोजन
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के बलहा निवासी डॉक्टर फ़ैयाज़ आलम की कटिहार मेडिकल कॉलेज में हुई थी संदिग्ध मौत के विरोध तथा हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर सोमवार को कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च शहर के अंबेडकर चौक से शुरू हुआ एवं जंगली मोड़, पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए समाहरणालय में जा कर समाप्त हुआ।
गौरतलब है की बरौली थाना क्षेत्र के बलहां गांव के निवासी तथा मेडिकल के छात्र फैयाज आलम की कटिहार मेडिकल कॉलेज में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों द्वारा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अबतक आरोपित लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपित की गिरफ्तारी की मांग एवं पूरी घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर शहर के अंबेडकर चौक से कैंडल मार्च निकाली गई। मार्च में शामिल लोगों ने फैयाज आलम की हत्या का आरोप मेडिकल कॉलेज के कर्मियों पर लगाते हुए पुलिस व प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
कैंडल मार्च में राजद के जिलाध्यक्ष तथा पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू, बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह, जदयू के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल समेत हज़ारो की संख्या में लोग मौजूद थे।