गोपालगंज के विजयीपुर में अगलगी में दो दर्जन घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख
गोपालगंज जिया के विजयीपुर थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली में पूजा करने के बाद एक अगरबत्ती को जलता हुआ छोड़ना उस वक्त माँगा पड़ गया जब उसमे से निकली चिंगारी से एक आवासीय झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दो दर्जन आवासीय झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दो दर्जन झोपड़ियां सहित उसमें रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए। आग बुझाने के दौरान कई ग्रामीण जख्मी हो गए।
घटना के संबंध में बताया गया है कि रामनवमी की पूजा कर रविवार की रात लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे। इस दौरान पूजा की अगरबत्ती की चिंगारी से पहले भोला सहनी के घर में आग लग गई। देखते-देखते तेज हवा के झोंके के कारण आग ने पूरे टोले को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया था। अगलगी की इस घटना में कपड़ा, बर्तन, बिछावन सहित लाखों की संपत्ति के जलने का अनुमान है। उधर, आग बुझाने के दौरान गांव के संतोष साहनी, हरीश साहनी, सुरेन्द्र कुशवाहा सहित आधा दर्जन घायल हो गए। पीड़ित परिवार को पंचायत के मुखिया अनीश यादव उर्फ बेचन यादव ने दो-दो हजार रुपए प्रति परिवार अनुदान दिया। वहीं राजद के प्रखंड अध्यक्ष ने 15-15 सौ रुपए पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई।
अग्निपीड़ितों में इसी गांव के भोला साहनी, नैना साहनी, उषा देवी, याशोदा देवी, ललन साहनी, शकुंतला देवी, गुड्डी देवी, कमलावती देवी ,अशोक साहनी, सुनैना देवी, हरि साहनी, कुसुमावती देवी, उर्मिला देवी, निर्मला देवी, मराठी देवी, पूजा देवी, पुष्पा देवी, अनीता देवी, रमाकांत साहनी, मालती देवी, चंद्रावती देवी सहित दो दर्जन परिवार शामिल हैं।