गोपालगंज

गोपालगंज: टीआरपी मामा के नाम से मशहूर परितोष त्रिपाठी ने बॉलीवुड में जिले का नाम किया रोशन

गोपालगंज: बचपन में देखे सपनों को साकार करते हुए जिले का नाम पूरे देश में अपने संघर्ष की बदौलत गोपालगंज जिले के कटेया प्रखंड अंतर्गत बेलवा गांव निवासी स्वर्गीय रामायण त्रिपाठी के पुत्र परितोष त्रिपाठी व टीआरपी मामा के नाम से मशहूर चकाचौंध वाली बॉलीवुड में जिले का नाम रोशन कर दिया है।

परितोष त्रिपाठी की प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत गांव के प्राथमिक विद्यालय से हुआ। बहुत दिनों बाद परिवार के साथ गांव आए त्रिपाठी ने बताया कि गांव आकर बहुत अच्छा लग रहा है। फिल्मी पर्दे पर ग्रामीण चरित्र का चित्रण कर हमारे जैसे कलाकार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं। मेरे संघर्ष के दिनों में परिवार से बहुत सहयोग मिला। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि भोजपुरिया एक्सप्रेस एवं टोन एक्टिंग क्षेत्र काफी प्रभावित करता है। आम जनता को हंसाना काफी मुश्किल काम है। लेकिन इस काम को खुद के लिए करता हूं तो यह बहुत सरल व आसान हो जाता है।

फिल्मों में भूमिका निभाने के साथ ही परितोष त्रिपाठी कविता भी लिखते हैं। विगत वर्ष “मन पतंग दिल डोर” नामक कविता संग्रह प्रकाशित हुआ था। जिसको बेस्ट सेलर का अवार्ड भी मिला।

मालूम हो कि गोपालगंज जिले का कटेया प्रखंड यूपी बिहार का बॉर्डर है। प्रखंड का बेलवा गांव विकास से कोसों दूर होने के बावजूद नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। परितोष के माता-पिता शिक्षक से सेवानिवृत्त हुए हैं। पिता स्व. रामायण त्रिपाठी सिवान विद्या भवन में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहे। जिनका सेवानिवृत्ति के बाद वर्ष 2017 में देहांत हो गया। वहीं माता दमयंती देवी गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका रही। जो सेवानिवृत्ति के बाद अपने बेटे के साथ मुंबई में ही रहती हैं।

परितोष त्रिपाठी ने बताया कि मुझे बचपन से ही नाटक एवं रंगमंच का शौक रहा। प्रारंभिक शिक्षा के दौरान ही मध्य विद्यालय पटखौली में विद्यालय के शिक्षक रामचीज सिंह की प्रेरणा से नाटक में भाग लिया था। उसके बाद अध्ययन के साथ-साथ विभिन्न रंगमंच पर काम करता रहा। पहली बार सन् 2010 में महुआ टीवी चैनल पर हंसी का तड़का में काम करने का मौका मिला। उसके बाद सोनी टीवी के क्राइम पेट्रोल, सुपर डांसर, इंडियन आइडियल, कपिल शर्मा शो एवं बिग बॉस में काम करने का मौका मिला। हाल ही में बड़े पर्दे पर काशी नामक फिल्म में काम करने के बाद काफी ख्याति प्राप्त की है। आज उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला है।

कई अवॉर्ड भी कर चुके हैं प्राप्त :

वर्ष 2000 से 2005 के बीच नाटक मंचन करने के दौरान कई अवार्ड भी प्राप्त हुए हैं।पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम एवं वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों अवार्ड प्राप्त हुए हैं।लेकिन ये लोग उस समय राष्ट्रपति के पद पर नहीं थे। इसके साथ ही बेस्ट एंकर गोल्ड अवार्ड 2016 टीआरपी मामा के किरदार के लिए, एबीपी बेस्ट एंकर अवॉर्ड 2017 भी इन्हें मिल चुका है।

गांव में इनके साथ बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर बृजेश शांडिल्य एवं भोजपुरी फिल्म कलाकार प्रमोद पांडेय भी मौजूद रहे।

इनकी कामयाबी को लेकर गांव के साथ ही क्षेत्र के बुद्धिजीवी व सामाजिक वर्ग के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। जो उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!