गोपालगंज

गोपालगंज: मदरसा सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत मदरसा के विकास के लिए 33 लाख रुपए की हुई स्वीकृत

गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय कार्यालय कक्ष में मदरसा सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत मदरसा इस्लामिया से प्राप्त योजना प्रस्ताव के तकनीकी प्राक्कलन अनुमोदन हेतु गठित जिला अनुमोदन समिति की बैठक की गई।

बैठक में सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण सह सदस्य सचिव जिला अनुमोदन समिति द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को अवगत कराया गया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार पटना द्वारा बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना से मान्यता प्राप्त मदरसों एवं अनुदानित मदरसों में बोरिंग, शौचालय, अतिरिक्त वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कंप्यूटर रूम इत्यादि निर्माण हेतु विभाग द्वारा योजना संचालित की जाती है ।

मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला अनुमोदन समिति की पूर्व बैठक में मदरसा इस्लामिया से प्राप्त परियोजना प्रस्ताव यथा दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष, 4 शौचालय (दो बालक तथा दो बालिका ) एवं एक अदत बोरिंग के निर्माण हेतु सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई थी।

कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल द्वारा स्वीकृत प्राप्त परियोजना प्रस्ताव का तकनीकी अनुमोदन प्राक्कलन समर्पित किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल गोपालगंज से प्राप्त तकनीकी अनुमोदन प्राक्कलन 33 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई।जिसमें मदरसा इस्लामिया गोपालगंज में 2 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण 4 शौचालय (दो बालक तथा दो बालिका ) एवं एक आदत बोरिंग कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी। सहायक निदेशक सह सदस्य सचिव जिला अनुमोदन समिति द्वारा जिला पदाधिकारी अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को इस बात से अवगत कराया गया कि तकनीकी अनुमोदन प्राक्कलन जिला अनुमोदन समिति से स्वीकृति के उपरांत राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति को स्वीकृति हेतु नियमानुसार भेजा जाना है।

जिला पदाधिकारी ने सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण को निर्देश दिया कि तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन को अविलम्ब अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार पटना को राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति को स्वीकृति हेतु भेजना सुनिश्चित करें।

संबंधित बैठक में सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण सह सदस्य सचिव जिला अनुमोदन समिति अब्दुल राशिद, सचिव प्रबंध समिति मदरसा इस्लामिया, प्रधानाध्यापक मदरसा इस्लामिया गोपालगंज, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सदस्य जिला अनुमोदन समिति राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!