गोपालगंज: कोविड फ्रंटलाइन क्रैश कोर्स से प्रशिक्षित वर्करों ने की डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात
गोपालगंज: कोविड़ फ्रंटलाइन क्रैश कोर्स से प्रशिक्षित गोपालगंज के फ्रंटलाइन वर्करों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा से पटना स्थित उनके पर मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा तथा भुखमरी का शिकार फ्रंटलाइन वर्करों को योगदान हेतु आग्रह किया।
विदित हो कि प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के माध्यम से देश के 26 राज्यों में एक लाख से अधिक युवा को क्रैश कोर्स कर चुके हैं। देशभर के 111 केंद्रों पर चले प्रशिक्षण के बाद यह युवा 3 महिने का ऑन जॉब ट्रेनिंग भी ले चुके हैं। विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,उप स्वास्थ्य केंद्र तथा रेफरल अस्पताल जैसे केंद्रों पर युवा कोविड काल के दौरान अपनी सेवाएं भी दिए हैं। बताया जाता है कि कुछ राज्यों में इनकी बहाली भी हो गई है। लेकिन बिहार में अभी बहाली से युवा वंचित है। इसी के संबंध में फ्रंटलाइन वेरियर यूनियन बिहार के अध्यक्ष मंदिर कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष से मिलकर अपने योगदान की गुहार लगाई। फ्रंटलाइन बैरियर के अनुसार मांग पत्र प्राप्त करने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोगों के बारे में सरकार विचार करेगी। वही नेता प्रतिपक्ष ने भी आश्वासन दिया कि सरकार तक इस बात को जरूर पहुंचाया जाएगा।
मौके पर आलोक कुमार, वेद प्रकाश तिवारी, सुमंत कुमार, अजहर अंसारी, अर्चना कुमारी, खुशबू कुमारी आदि उपस्थित रहे।