गोपालगंज: सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ने किसानों और कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक
गोपालगंज: सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक राजापुर शाखा पर बुधवार को सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष महेश राय की अध्यक्षता में किसानों और साख कर्मियों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस समीक्षा बैठक में सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति हो सके इसको लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के बारे में भी बताया गया तथा इसके बारे में अन्य किसानों को भी जागरूक करने तथा उन्हें जानकारी देने की बात की गई।
बैंक के अध्यक्ष ने केसीसी नवीनीकरण तथा एकमुश्त समझौता योजना के तहत ऋण वसूली के बारे में विचार विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान किसानों को फसल उपज बढ़ाने और खेती की लागत कम करने को लेकर विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। बैंक के अध्यक्ष द्वारा शाखा कर्मियों से किसानों के सुविधा को देखते हुए पात्र किसानों को अधिक से अधिक केसीसी ऋण वितरित करने और केसीसी ऋण लेने वाले किसानों से राशि की वसूली का भी निर्देश दिया।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक नीरज प्रसाद श्रीवास्तव, आकाश राज, विमल कांत शाही, अतुल कुमार राय, संत कुमार राय, ब्रजेश राय, उमाशंकर सिंह, डेजी देवी, ब्रजेश राय समेत अन्य कर्मी तथा पैक्स से संबंधित लोग मौजूद रहे।