गोपालगंज में पिकअप और बाइक की टक्कर में शराब लेकर जा रहे बाइक सवार दो धंधेबाज घायल
गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के समीप एक पिकअप व बाइक की टक्कर में शराब लेकर जा रहे बाइक सवार दो धंधेबाज घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोग शराब लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जाता है कि विशंभरपुर थाना क्षेत्र के मनियारा गांव निवासी भरत कुमार तथा रतन कुमार एक बाइक पर होकर उत्तर प्रदेश से शराब लेकर शहर में उसकी सप्लाई करने जा रहे थे। तभी ये लोग बसडीला गांव के समीप पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आ रही एक पिकअप की बाइक से टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश होकर गिर पड़े। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोग घायलों को अस्पताल ले जाने की जगह बाइक की डिक्की में रखी गई शराब लूट कर फरार हो गए। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।