गोपालगंज: केले के अंदर छिपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, 4224 बोतल शराब के साथ पिकअप जप्त
गोपालगंज के बरौली थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बनकट गांव के समीप से भारी मात्रा में शराब बरामद की जबकि शराब तस्कर फरार हो गया।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक गाड़ी में भारी मात्रा में शराब की खेप जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही बरौली थाने के दरोगा बद्री प्रसाद , विनीत विनायक , हरेराम कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया। लेकिन शराब तस्कर गाड़ी रोकने के बजाय और तेज गति से गाड़ी को भगाने लगा। कुछ ही दूरी पर बनकट गांव के समीप एनएच- 27 पर शराब तस्कर की गाड़ी का चक्का ब्लास्ट कर गया व गाड़ी अनीयंत्रित हो कर सडक किनारे पलट गई। हालांकि तस्कर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से तस्कर की गाड़ी को थाने लेकर आई। पिकअप में केला लड़ा हुआ था व केले के नीचे भारी मात्रा मे शराब रखी गई थी। केले को जिम्मेनाम पर सौप दी गई। जबकि शराब की गिनती की गई 88 कार्टूनों में 4224 पीस शराब पाया बरामद हुई। पुलिस ने शराब व [पिकअप को जप्त करने के साथ ही फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।
थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्यवाइ की गई है। जल्द ही शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।