गोपालगंज: छाड़ी नदी को कराया जा रहा अतिक्रमण मुक्त, अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
गोपालगंज: छाड़ी नदी के किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले दिन सदर प्रखंड के मानिकपुर गांव में करीब 20 अतिक्रमण कारियों द्वारा किए गए कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चला। सदर सीओ राजेश कुमार, बीडीओ संजीव कुमार, नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार व जादोपुर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार समेत अन्य पुलिस बल की टीम मौके पर मौजूद थी। अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर प्रशासन ने अवैध कब्जे को जेसीबी मशीन की मदद से हटा दिया।
बताया जा रहा है कि गांव के लोगों ने छाड़ी नदी की जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी रखकर कब्जा जमा लिया था। जिला प्रशासन कीओर से सदर सीओ ने कुछ दिन पूर्व ही माइकिंग कर अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम ग्रामीणों को दे दिया था। इसके बाद भी नहीं हटाने पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई। अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई कि अगर कोई फिर अतिक्रमण करने का प्रयास करेगा तो उनके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी। उधर, कुछ लोग बुलडोजर चलने की खबर मिलने के बाद आनन-फानन में अतिक्रमण हटाना भी शुरू कर दिया था। जिला प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।