गोपालगंज: अनियंत्रित कार गुमटी में टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे जा पलटी, कोई हताहत नही
गोपालगंज के पंचदेवरी मुख्यमार्ग के मंझरिया रेलवे पुल के पास अनियंत्रित होकर एक कार सड़क किनारे एक गुमटी में जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे पलट गई। जिससे कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी। जबकि कार सवार अभी लोग सुरक्षित कार से बाहर निकल गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है पंचदेवरी के तरफ से बथुआ जा रही एक कार मंझरिया रेलवे पुल के पास अनियंत्रित होकर एक गुमटी में टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे पलट गई। जिसमें कार सवार मामूली रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। वहीं सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुँचे पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रेयाज हुसैन ने छतिग्रस्त कार को जब्त करते हुए मामले की जांच में जूट गए।