गोपालगंज के फुलवरिया में बाल विवाह, शराबबंदी, जल जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक आयोजित
गोपालगंज: बाल विवाह जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति दहेज प्रथा जैसी समाजिक कुरीतियों पर आधारित कला जत्था टीम के द्वारा फुलवरिया क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक मंचित कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए टीम के कलाकारों ने 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के निर्माण को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। बुधवार के दिन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय संग्रामपुर रायमल तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह उच्च विद्यालय माड़ीपुर के परिसर में नुक्कड़ नाटक आयोजित का आयोजन कर कलाकारों ने गीत व नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति व बाल विवाह पर चोट करते हुए लोगों को इस से बचने का आह्वान किया। साथ ही नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि बाल विवाह एक ऐसी बिमारी है। जिसमें लड़कियों का भविष्य बर्बाद होकर रह जाता है। इसमें लड़कियों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती वही लड़कियों की शादी 18 वर्ष से पहले करने पर कानून अपराध बताया गया।
वही शराबबंदी को सही फैसला बताते हुए गरीबों व शोषितों के विकास के लिए एक वरदान बताया। जिसमें पर्यावरण को लेकर एक गीत भी उनके द्वारा प्रस्तुत की गई जिसमें चलो रे भाई चलो रे बहना अपना कर्ज निभाए जल बचाएं हरियाली बढ़ाएं जीवन अपना सजाएं तथा बढता प्रदूषण घटता पानी खतरे में पड़ी जिंदगानी आज अगर ना चेते तो कल बहुत देर ना हो जाए इत्यादि कई तरह के गीत गाकर लोगों को जागरुक किया गया। कला जत्था टीम में खबरी लाल के रूप में भीम कुमार गोस्वामी तो कमला दीदी की भूमिका में प्रियंका कुमारी तो राधा के रूप में निकी कुमारी के साथ अभिषेक राय मुकुल कुमार अनिल कुमार ने गीत व नाटक कि प्रस्तुती कर लोगों को जागरूक किया साथ ही मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए लोगों से आहवान भी किया गया।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालबाबू माझी केआरपी उषा कुमारी सीआरसी अरुण कुमार सिंह बासुदेव सिंह शिक्षिका रीता देवी धनंजय कुमार सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कला का आनंद उठाया।