गोपालगंज: कुचायकोट पुलिस ने चोरी की एक स्कॉर्पियो एवं दो बाइक के साथ तीन युवक को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने दो अलग-अलग जगह की गई कार्रवाई में चोरी की एक स्कॉर्पियो तथा दो बाइक जब्त करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया।
प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थाना अध्यक्ष साक्षी राय ने बताया की कुचायकोट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की चोरी की एक स्कॉर्पियो थाना क्षेत्र में देखी गई है । इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की ।इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रही है स्कॉर्पियो को रोकर पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो स्कॉर्पियो सवार कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच आगे बढ़ने पर स्कॉर्पियो चोरी की निकली। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने स्कार्पियो सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों में नालंदा जिले के खुदागंज थाना अंतर्गत खुदागंज गांव निवासी अरविंद रविदास तथा पटना वार्ड नंबर 19 यारपुर जोगिया टोला निवासी सनी कुमार शामिल है। वही एक अन्य कार्रवाई में थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव में छापेमारी कर चोरी की दो बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक रामपुर माधो गांव का निवासी समेन्द्र यादव बताया जाता है ।पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिक कर उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया।