गोपालगंज: शौच जाने के दौरान जा रही विधवा महिला का पैर फिसला, पानी भरे गढे में डूबने से मौत
गोपालगंज के सिधवलिया थाने के ढेहा सुपौली गाँव की एक विधवा महिला की शौच जाने के दौरान पैर फिसलने के कारण पानी भरे गढे में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुँची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की अहले सुबह सिधवलिया थाने के ढेहा सुपौली डीह गाँव की स्व. शिवपूजन महतो की 70 वर्षीय पत्नी राजपति कुँवर शौच के लिए जा रही थी। इसी क्रम में उनका पैर फिसल गया और रास्ते मे पानी से भरे गढ़े में गिर पड़ी। पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू किया। परिजनो के काफी खोजबीन के बाद गढ़े में पड़ा शव उन्मिहें ला। ग्रामीणों ने फ़ौरन इसकी सुचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है ।