गोपालगंज में बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही से एक बिजली मिस्त्री की करेंट लगने से हो गयी मौत
गोपालगंज में बिजली कंपनी की लापरवाही से एक बिजली मिस्त्री की करेंट लगने से मौत हो गयी। घटना महम्मदपुर थाना क्षेत्र के झझवा पावर सब स्टेशन की है। जहां बिजली पोल पर मेंटनेंस का काम करने के दौरान करेंट के चपेट में आकर बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी है। मृतक बिजली मिस्त्री का नाम अभिनंदन कुमार है, जो झझवा पावर सब स्टेशन में काम करता था।
परिजनों के मुताबिक 11 हजार केवीए तार में फॉल्ट आने के बाद पावर सब स्टेशन से सटडाउन लेकर मेंटनेंस का काम किया जा रहा था। इसी दौरान पावर सब स्टेशन के ऑपरेशन ने बिजली सप्लाई चालू कर दी, जिससे बिजली मिस्त्री अभिनंदन कुमार करेंट की चपेट में आ गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। हादसा की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करायी।
उधर, मृतक के भाई आनंद कुमार ने बिजली कंपनी के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही मृतक के आश्रित को नौकरी और उचित मुआवजा बिजली कंपनी से देने की मांग उठायी है। वहीं, इस मामले में कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है। हादसा में चूक कैसे और कहां पर हुई।