गोपालगंज: सीएसपी संचालक की हत्या कर लूटकांड में शामिल कुख्यात अपराधी बहैलिया गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने सीएसपी संचालक लूट कर हत्या मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी अर्जुन कुमार उर्फ बहेलिया है। जो मुजफ्फरपुर जिला के माधोपुर हजारी थाना छेत्र के साहेबगंज का रहने वाला है। अर्जुन कुमार उर्फ बहेलिया पर कुल 6 हत्या लूट जैसी संगीन आपराधिक मामला अलग-अलग थाने में दर्ज है। अर्जुन कुमार उर्फ बहेलिया के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, 250 ग्राम चारश और एक लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
एसपी आनंद कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बैकुंठपुर थाने के हमीदपुर गांव निवासी सीएसपी संचालक राम नारायण सिंह की बेखौफ अपराधियों ने 11 फरवरी को दिन-दहाड़े पकड़ी मोड़ के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी और 4 लाख 71 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये थे। हत्या के बाद से ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी की तलाश में जुटी थी। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के क्रम में बैकुंठपुर के बंगरा घाट पुल पास से कुख्यात अपराधी अर्जुन कुमार उर्फ बहेलिया को गिरफ्तार किया गया। वहीं उसके अन्य दो साथी पुलिस को देख मौके पर से फरार हो गए। बहेलिया के पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल भी बरामद हुआ है। जिसे ऑन लोड करने पर मैगजीन से तीन जिंदा कारतूस बरामद हुई है। अपराधी के पास से चोरी के एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद हुई है। मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छुपा के रखा गया 250 ग्राम चरस भी बरामद किया गया है। इस घटना में शामिल कुल 5 व्यक्ति थे जिन्होंने घटना को अंजाम दिया था। वही सभी लोगों की तलाश जारी है और इस घटना में शामिल एक अपराधी की गिरफ्तारी हो गई है और अन्य 4 आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही उन सभी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।