गोपालगंज: दरवाजे के समीप बैठे अढ़ाई वर्षीय बच्चे को स्कार्पियो ने रौदा, घटना स्थल पर बच्चे की मौत
गोपालगंज: दरवाजे के समीप बैठे अढ़ाई वर्षीय बच्चों को स्कार्पियो ने रौंद दिया। जिससे मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र दाना पुर की बताई जा रही है।
घटना के बारे में बताया जाता है की रविवार की देर शाम मंसूर खान के अढ़ाई वर्षीय पुत्र सकिर खान अपने दरवाजे के समीप घर से बाहर बैठा था। इसी बिच एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने बच्चा को रौंद दिया। जिससे बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही मांझागढ़ थाना प्रभारी विशाल आनन्द के निर्देश पर एस आई राकेश सिंह ने अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर शव को अपने कब्जे लेकर सदर अस्पताल गोपालगंज में पोस्टमाटर्म कराया।
घटना के सम्बंध में बच्चे की माँ सानिया परबीन के द्वारा चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता के द्वारा आरोप लगया गया है कि मेरा बच्चा रविवार की देर शाम अपने दरवाजे पर बैठा था। इसी बिच मेरे ही गांव के एक युवक ने तेज रफ्तार स्कार्पियो चलाते हुए आया और मेरे बच्चे को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही मासूम की मौत हो गयी। घटना के विरोध करने पर दुबारा बच्चे के ऊपर स्कार्पियो चढ़ा दिया गया तथा धमकी दिया गया कि दोबारा घटना का विरोध किया गया तो तुमको भी इसी तरह कुचल देंगे।