गोपालगंज

गोपालगंज जिले में एक और 200 बेड तक की कैपेसिटी का कोविड केयर सेंटर थावे में किया गया शुरू

गोपालगंज जिले में एक और कोविड केयर सेंटर थावे ने शुरू कर दिया गया है। जहां फिलहाल 80 बेड की सुविधा शुरू हो चुकी है और कुछ ही दिनों में इसको 200 बेड तक की कैपेसिटी का अस्पताल बना दिया जाएगा। जिले में पहले से हथुआ में एक कोविड केयर सेंटर चल रहा है परंतु मरीजों की संख्या देखते हुए थावे में भी शुरू किया गया है। वही गोपालगंज के तुरकाहा और हथुआ में आइसोलेशन सेंटर भी शुरू कर दिया गया है। जहां बाहर से आने वाले लोग 4 दिनों तक रह कर अपना कोविड टेस्ट करा सकते हैं और यदि नेगेटिव आता है तो अपने घर चले जाएं और यदि पॉजिटिव आता है तो उनको केयर सेंटर में ट्रीटमेंट के लिए भेज दिया जाएगा। यह जानकारी आज जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने समाहरणालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता करते हुए बताया।

वहीं जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील किया है कि अगर कोविड के थोड़े से भी लक्षण दिखे तो तुरंत सरकारी अस्पतालों में अपनी जांच कराएं और ट्रीटमेंट कराए ताकि शुरू में ही उनकी बीमारी को समाप्त कर दिया जाए। उन्होंने बताया की गोपालगंज में अबतक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकांश लोग शुरुआती दिनों में घर पर ही अपना इलाज करवा रहे हैं और जब स्थिति बिगड़ती है तब सरकारी अस्पतालों में आते हैं। जहां आउट ऑफ कंट्रोल हो जाने के बाद लोगों की मौत हो जाती है। इसलिए सभी लोग जैसे ही सर्दी खांसी बुखार का लक्षण दिखे तुरंत कोरोना टेस्ट करा कर अपना इलाज करा लेंगे तो उन्हें खतरे से बचाया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने बताया कि गोपालगंज में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। बल्कि यहां से दूसरे जिलों को भी ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी लोग सिर्फ सावधानी बरतें ताकि जल्द ही इस पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि फिलहाल गोपालगंज में 1447 लोग संक्रमित है जो अंडर ट्रीटमेंट है। इनमें से 62 लोगों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है। बाकी लोगों का सिर्फ मेडिसिन और ट्रीटमेंट से ही इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिसपे कोरोना पेशेंट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉक्टर से संपर्क कर अपना ट्रीटमेंट करा सकते हैं। 7250077166/7250061966 इन दोनों नंबर पर वीडियो कॉलिंग करके अपने बीमारी की सही जानकारी देते हुए और अपना ट्रीटमेंट ले सकते हैं। जारी किये गए इन दोनों नम्बर पर हमेशा डॉक्टर मौजूद रहेंगे और मरीजों को उचित सलाह देंगे।

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सभी मुखिया, बीडीसी, सरपंच, विधायक, एमपी, एमएलए, प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य सभी को पत्र के माध्यम से निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में या उनकी जानकारी में कोई भी व्यक्ति बाहर से अपने गांव में आता है तो उसकी जांच कराने की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें और उसकी कोविड जांच करा कर यदि नेगेटिव है तो अपने घर में रहे और यदि पॉजिटिव है तो उसका ट्रीटमेंट कराने के लिए उसे कोविड केयर सेंटर में भेज दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!