गोपालगंज: दुसरे राज्यो से आने वाले प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच के लिए लगाया गया जाच कैंप
गोपालगंज: यूपी बिहार की सीमा कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट पर दुसरे राज्यो से आने वाले प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया गया है। कैंप में प्रवासी मजदूरों की जांच की जा रही है। सरकारी निर्देश के आलोक मे बाहर से आने वाले प्रवासियों की जांच करना जरूरी है। सोमवार तक किए गए जांच में महज दो प्रवासी मजदूर ही कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाए गए। पिछले तीन दिनों में महज तीन सौ चालिस प्रवासियों का हो कोरोना जांच किया जासका। स्वास्थ्य विभाग के जांच कैंप में सहयोग के लिए मस्जिट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गई है। लेकिन सोमवार को भी कैंप के आसपास नहीं थे।
बता दे की देश के विभिन्न राज्यों से बिहार के प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रहे हैं बस चालक अपने बाहन को दूसरे लेन से लेकर तेज गति से जा रहे हैं। इन यात्री बसों के नहीं रुकने से चेक पोस्ट पर लगाए गए स्वास्थ्य विभाग के केंमप में कोरोना जांच नहीं हो पा रहा है। हालांकि प्रतिदिन 5 सौ से 7 सौ बसे अन्य प्रदेशों से बिहार में प्रवेश कर रही हैं। इन बसों को चेक पोस्ट पर तैनात विभिन्न विभागों के प्रशासन भी नही रोक रहा है।