गोपालगंज में रेलवे ढाला को बंद कर दिए जाने के फैसले के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज में थावे-छपरा रेलखंड पर बरौली में रेलवे ढाला को बंद कर दिए जाने के फैसले के खिलाफ प्रखंड के बघेजी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने पटरी जांच करने निकले रेल इंजीनियर के ट्रॉली को घेर लिया। इंजीनियर के बहुत समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। उसके बाद वे रेल ट्रॉली से आगे बढ़ सके।
ग्रामीणों का कहना था कि 41 नंबर ढाला बघेजी गांव के समीप है। रेलखंड के उस पार गांव के किसानों का 50 हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन में खेती की जाती है। रेलवे ढाला उस पार छठ घाट भी है। गांव के पच्चीस से अधिक लोगों का घर है। ऐसे में यदि ढाला बंद कर दिया गया तो ग्रामीणों को भारी परेशानी होगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि रेल प्रशासन अपने फैसले को नहीं बदला तो किसी भी कीमत पर ढाला को बंद नहीं होने दिया जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में जदयू के जिला अध्यक्ष फैज अहमद, भैरवी सिंह, जनार्दन सिंह, महंत सिंह, हरेन्द्र साह, हजारी साह, हसीब मियां, रंगलाल सिंह आदि शामिल थे।