गोपालगंज

गोपालगंज: महिला क्रिकेट में सीवान को हराकर गोपालगंज की टीम ने खिताब लिया अपने नाम

गोपालगंज के बरौली हाईस्कूल के खेल मैदान पर खेले गए गोपालगंज विभूति स्व. पंडित कामता नाथ दूबे मेमोरियल टी 20 क्रिकेट श्रृंखला के तीनो मैंचों में सीवान को हराकर गोपालगंज की टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया। इस सिरीज के दौरान दो दिनों में कुल तीन मैच खेले गए।

फाइनल मैच में गोपालगंज की कप्तान सोनी कुमारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजी करने के लिए गोपालगंज टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में शालू सिंह राठौर और बेबी रोज़ी की जोड़ी बहुत ही शानदार प्रदर्शन की। शालू सिंह राठौर ने 49 गेंदों पर 12 चौको की मदद से कुल 62 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए दर्शको का मन मोह लिया और वही रोज़ी बेबी 12 गेंदों पर 19 रन बना कर कैच आउट हो गई। फर्स्ट डाउन पर बल्लेबाजी करने गई देवांशी कुमारी ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इस तरह से कुल 16 ओवर में 2 विकेट गवाकर 123 रन बनाकर 124 रनों का लक्ष्य सिवान टीम के सामने रखा। सिवान की टीम कुल 16 ओवर में 7 विकेट गवांकर मात्र 48 रन ही बना पाई। इस तरह से इस फाइनल मुकाबले को गोपालगंज की टीम 66 रनों से जीत गई। गोपालगंज के तरफ से सोनी कुमरी ने कुल 3 विकेट झटके, देवांशी को 2 विकेट मिले और शालू और बेबी को 1-1 विकेट मिले। वीमेन ऑफ़ द सीरीज शालू सिंह राठौर को दिया गया वही वीमेन ऑफ़ द मैच सोनी कुमारी को दिया गया।

मैच के आयोजक फलक महिला क्रिकेट टीम के चेयरमैन फैज़ अहमद ने बताया कि यह मैच पंडित कामता नाथ दूबे के याद में खेला गया।पंडित कामता नाथ दूबे ने पूरे बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत में बरौली को एक नई पहचान कला, साहित्य,खेल, के क्षेत्र में दिलाई थी। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनि थे। आज उन्ही की बदौलत बरौली में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित विशाल स्टेडियम बरौली अस्पताल सहित कई सामाजिक कार्यो के लिए अपना जमीन दान दिये और बरौली की धरती पर देश और दुनिया के मशहूर कलाकारों एवं फ़िल्मी दुनिया के सितारों को उतारने का काम किया। विश्व प्रशिद्ध कत्थक की बेताज बादशाह सितारा देवी, तबला वादक सामता प्रसाद मिश्र उर्फ़ गोद ई महाराज, जूनियर महमूद, युसूफ आज़ाद कवाल, राशिदा खातून कवाला जैसी कई देश की नामचीन हस्तियों को आमंत्रित करने का काम किये है। दूसरे दौर के फिल्म निर्माता भी रहे और एक कवि और लेखक भी थे उनकी पकड़ जितनी उनकी स्मृति में यह मैच पहली बार बरौली के इतिहास में खेला गया।

इस मौके पर मैच के संयोजक देवेंद्र नाथ उपाध्याय, संजय सिंह राठौर, आदित्यनाथ दूबे, थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, छोटा बाबु रितेश मिश्रा, अंजुम अली, अक्षय सिंह, सानू खान, मो अतिउल्लाह, मंटू श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!