गोपालगंज में डॉक्टर की कार में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, फिर ट्रक में टकराई कार, उड़े परखच्चे
गोपालगंज शहर के जादोपुर चौक पर आज स्कॉर्पियों ने डॉक्टर की कार में टक्कार मार दी। जिसमें डॉक्टर की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में ड्राइवर घायल हो गया। जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गये। स्कॉर्पियो की रफ़्तार इतनी तेज थी कि कार में टक्कर मारने के बाद ट्रक से टकरा गई। घटना के बाद एनएच 28 पर वाहनों का परिचालन कुछ देर के लिए बाधित रहा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं हादसे के बासद स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया।
बताया जाता है कि तुलसी नर्सिंग होम के निदेशक डॉ आर सुनील का चालक गाड़ी लेकर स्कूल से बच्चों को लाने जा रहा था। इसी दौरान जादोपुर चौक के पास बंजारी की तरफ से आ रही स्कॉर्पियों ने पीछे से कार में टक्कर मार दी। कार के आगे ट्रक थी, जिसमें डॉक्टर कर कार टकरा गयी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये। चालक को मामूली रुप से चोट आई।
मौके पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने कहा कि गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। स्कॉर्पियो चालक व गाड़ी का ट्रेस मिला है। पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई कर रही है।