गोपालगंज के ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने रांची में झटके चार पदक, बेहतर प्रदर्शन कर बढ़ाया जिले का मान
गोपालगंज: झारखंड के रांची स्थित हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम हटवार में 4 से 7 जुलाई तक चल रही राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोपालगंज के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए बिहार को गौरवान्वित किया है। इस इंटर स्टेट प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभागियों ने चार पदक झटक कर सूबे और जिले दोनों का मान बढ़ाया है।
गोपालगंज ताईक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव कमल कुमार पटेल ने बताया भवानी सिंह जूनियर 76 किलो ग्राम में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। जबकि निहाल सिंह धीरज जूनियर 73 किलो ग्राम में कांस्य पदक, तथा तारकेश्वर मिश्र जूनियर 63 किलो ग्राम में कांस्य पदक और पुतुल कुमारी भी जूनियर वेट केटेगरी 42 किलो ग्राम में कांस्य पदक प्राप्त किया। टीम के साथ गए ट्रेनर प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि गोपालगंज से शामिल सभी प्रतिभागियों ने अपने पुरे पराक्रम और शौर्य का परिचय दिया है।
इस विजय पर संघ के अध्यक्ष प्रेमसागर यादव, कोषाध्यक्ष विद्यासागर पटेल, ट्रैनर दीपक सिंह, विनीत शर्मा,दिलीप कुमार, डॉक्टर धर्मेंद्र, डॉक्टर शैलेश कुमार,डॉक्टर डिम्पल, कृष्णा कुमार, लायंस क्लब मेंबर रविन्द्र केशरी, गोपालगंज ताईक्वांडो संघ के सभी पदाधिकारियों ने सभी विजेताओं को बधाई दी है।