गोपालगंज उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के क्रम में विदेशी शराब से भरे कंटेनर को किया जब्त
गोपालगंज उत्पाद विभाग ने गुप्त सुचना के आधार पर वाहन जांच के क्रम में विदेशी शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया है। उत्पाद विभाग ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर उससे पुछताछ कर रही है। यह कारवाई उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट के बलथारी चेकपोस्ट पर की है।
बताया जाता है की मोटर पार्ट्स के नाम पर इस ट्रक का बिल्टी नोयडा से गुवाहाटी के लिए बनाया गया था। जिसकी सप्लाई बिहार में करनी थी। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी की एक सीलबंद ट्रक में भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। इसी सुचना के आधार पर जब सील कंटेनर की जांच की गयी तो उसमे करीब 400 कार्टन शराब भरी हुई थी। इस कंटेनर का बिल्टी नोयडा से गुवाहाटी के लिए बना था। जिसमे मोटर पार्ट्स के रखने की सुचना दी गयी थी। लेकिन शराब की इस बड़ी खेप को बिहार में कही सप्लाई करना था। इस मामले में उत्पाद विभाग ने ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक ड्राईवर का नाम सतपाल सिंह है। वह हरियाणा का रहने वाला है।
बहरहाल गिरफ्तार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। वही उत्पाद विभाग यह पता लगाने में जुट गयी है की आखिर इस शराब की बड़ी खेप कहा उतारना था।