गोपालगंज: चोरी के महज़ 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने मामले का किया उद्भेदन, एक चोर हुआ गिरफ्तार
गोपालगंज: रविवार की देर रात भोरे थाना रोड़ में स्थित शेयर सेंटर के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे सामानों की हुई चोरी के मामले का पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर उद्भेदन करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार चोर भोरे बाजार का ही मोहित कुमार है। उसके पास से 5150 रुपए नगद व चांदी के कुछ सिक्के भी बरामद किए गए हैं।
मालूम हो कि भोरे निवासी सत्यप्रकाश तिवारी के थाना रोड़ में स्थित मकान में संचालित केनरा बैंक की शाखा के मुख्य गेट के बगल में ही स्थित शेयर सेंटर का ताला तोड़कर रविवार की रात उसमें रखे 25,500 रुपए नगद व दीपावली की पूजा के लिए रखे 21 चांदी के सिक्कों की चोरी दो नकाबपोश चोरों ने कर ली थी। चोरी की पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।